केकड़ी, 07 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): हरियाली तीज के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के राजस्थान प्रदेश को हरा भरा करने के कृत संकल्प में अपना योगदान देते हुए केकड़ी जिले में एक ही दिन में एक साथ एक लाख 75 हजार पौधों का रोपण कर ‘हरियालो केकड़ी’ का संकल्प लिया गया। मुख्यमंत्री की अभिनव पहल पर बुधवार को प्रदेश में एक साथ एक करोड़ पौधे लगाए गए। राजस्थान के इतिहास में यह पहली बार है। जब शहरों से लेकर गांव-गांव में उत्सवी माहौल के बीच ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाया गया है। मुख्यमंत्री की इस पहल ने इस बार हरियाली तीज को ओर भी खास बना दिया।
लगाया मां के नाम एक पौधा केकड़ी में हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम अभियान का आयोजन सापण्दा रोड स्थित चरागाह भूमि पर किया गया। इस मौके पर विधायक शत्रुघ्न गौतम, जिला प्रभारी सचिव डॉ. पृथ्वी, जिला कलक्टर श्वेता चौहान, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल सहित जिला स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने पौधारोपण किया तथा पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प किया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं एवं महिलाओं ने राजस्थानी वेशभूषा में आकर्षक रंगारंग प्रस्तुतियां दी। जिसकी अतिथियों ने सराहना की। रंगोली द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

प्रकृति को संरक्षित करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी इस अवसर पर विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि सरकार ने वृक्षारोपण के साथ ही इसके संरक्षण की जिम्मेदारी का भी रोड मैप तय किया है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में शुरू से ही प्रकृति को पूजने की परंपरा है प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है और अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसका संरक्षण करें जिससे प्रकृति हम सब पर मेहरबान रहे। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के राजस्थान को हरियालो करने के संकल्प में प्रत्येक व्यक्ति को अपना अहम योगदान देने का आहवान किया।

बताया पर्यावरण का महत्व पर्यावरण संरक्षण की महत्वता बताते हुए गौतम ने कहा कि हमें पेड़ों की जीवन जीने से लेकर अंतिम सफर तक जरूरत पड़ती है। इसलिए पौधे लगाकर उनकी परवरिश करने का संकल्प ले। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद यह पहला महा अभियान है। मैं आशा करता हूं कि वृक्षारोपण अभियान में केकड़ी जिला उच्च स्थान पर आसीन होगा। चरागाहों को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाएगा। चारागाह में लगाए गए पौधों की परवरिश सहित उनकी सुरक्षा का दायित्व ग्राम पंचायत लल्लाई को सौंपते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

मिलकर करने होंगे प्रयास कार्यक्रम में जिले के प्रभारी सचिव एवं श्रम कारखाना, बॉयलर एवं ईएसआई विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ पृथ्वी ने कहा कि राज्य सरकार का महा अभियान ‘एक पौधा मां के नाम‘ दुरगामी सोच का परिणाम है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जहां-जहां पर भी पौधे लगा रहें हैं। वहां प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी संरक्षण की नैतिक जिम्मेदारी ले जिससे हम दोबारा ‘हीट वेव‘ और पानी की कमी से नहीं जूझे और इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।

हरियालो राजस्थान में महिलाओं की भूमिका अहम इस अवसर पर जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को तीज की बधाई प्रेषित की। हरियाली तीज पर ‘हरियालो राजस्थान‘ के आगाज में महिलाएं अहम भूमिका निभाएगी। आज प्रकृति के संरक्षण का संदेश हमें हर बच्चे तक पहुंचाना होगा। अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनकी परवरिश करें एवं अन्य को भी पौधारोपण करने एवं उनकी परवरिश करने हेतु प्रेरित करें। हरियालो केकड़ी बनाकर हम जिले को गौरवान्वित करेंगे।
ये रहे मौजूद इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी त्रिलोकराम दहिया, तहसीलदार बंटी राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा, अजमेर उप जिला प्रमुख हगामी लाल चौधरी, पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, रामेश्वर गोस्वामी, लल्लाई सरपंच मधुकंवर राठौड़, राजवीर हावा सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि गण, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, स्कूल के छात्र छात्राएं, एनसीसी व एनएसएस के स्वयंसेवक, ग्रामवासी एवं बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।