केकड़ी, 08 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना इलाके के मीणों का नयागांव के पास नाले में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकालकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया है। मृतक का शव दो दिन पुराना है। जानकारी के अनुसार मीणों का नयागांव के पास नाले में दोपहर को ग्रामीणों को एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। सूचना पर सदर थानाधिकारी भंवरलाल एवं एएसआई प्रभुलाल मीणा मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे।
शव की हुई पहचान पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नाले से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान गुलगांव हाल मुकाम बोगला कॉलोनी निवासी मिश्रीनाथ (50) पुत्र नंदानाथ के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां पर पोस्टमार्टम की बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। बताया जाता है कि मृतक दो दिनों से लापता था। नाले में शव मिलने से पहले परिजन सदर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे। इसी दौरान मीणों का नयागांव के पास एक शव मिलने की सूचना मिली।

दो दिन पहले निकला था घर से पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान मिश्री नाथ के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि मंगलवार दिन में वह बाइक लेकर अपने ससुराल गया था। वापस आते समय गांव से कुछ दूर पहले उसने फोन कर कहा था कि वह थोड़ी देर में घर आ जाएगा रास्ते में चल रहा है। संभवत इसके बाद मीणों का नयागांव के पास नाले को पार करते समय पानी के तेज बहाव में बाइक के साथ बह गया। जैसे ही पानी का बहाव कम हुआ तो शव पानी के ऊपर तैरने लग गया। फिलहाल मृतक की बाईक का पता नहीं चला है।