केकड़ी, 3 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पंचायतीराज विभाग की ओर से गत रात्रि को जारी की गई विकास अधिकारियों की तबादला सूची में भैरूंदा नागौर में कार्यरत विकास अधिकारी दिशी शर्मा को केकड़ी पंचायत समिति में विकास अधिकारी के पद पर लगाया गया है। गौरतलब है कि दिशी शर्मा केकड़ी में पदस्थापित पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा की पत्नी है।
लम्बे समय से रिक्त था पद दिशी शर्मा की नियुक्ति से केकड़ी पंचायत समिति को स्थायी विकास अधिकारी मिल गया है। वर्तमान में कार्यरत विकास अधिकारी त्रिलोकाराम दहिया मूलत: सरवाड़ में विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है, अब तक इनके पास केकड़ी विकास अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार था।