केकड़ी, 22 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दीपावली पर्व को लेकर 28 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक कृषि उपज मंडी में खरीद फरोख्त का काम बंद रहेगा। व्यापारिक एसोसिएशन के प्रवक्ता शैलेन्द्र बोरदिया ने बताया कि इस दौरान मंडी में कृषि उपज की नीलामी का कार्य नहीं होगा। शनिवार 02 नवम्बर 2024 को सिर्फ मुहूर्त के सौदे होंगे। अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए किसान इन दिनों में मंडी में माल लेकर नहीं आवें।
