केकड़ी, 16 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार केकड़ी बार एसोसिएशन के चुनाव आगामी 13 दिसम्बर को होंगे। चुनाव प्रक्रिया सम्पादित कराने के लिए एडवोकेट भंवर सिंह राठौड़ को मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं एडवोकेट नवल किशोर पारीक व एडवोकेट लैंसी झंवर को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी भंवर सिंह राठौड़ ने बताया कि 30 नवम्बर को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम नामांकन प्रक्रिया 2 दिसम्बर को आरंभ होगी। इच्छुक आवेदक 5 दिसम्बर को नियत समय तक आवेदन जमा करा सकेंगे। 6 दिसम्बर को नियत समय तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नामवापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। मतदान (आवश्यक होने पर) 13 दिसम्बर 2024 को होगा। मतगणना मतदान समाप्ति के बाद शुरु होगी। मतगणना समाप्त होने के साथ ही परिणाम घोषित किया जाएगा।