Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजयुवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या, फंदे से लटकता...

युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या, फंदे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

केकड़ी, 09 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां काजीपुरा इलाके में बीती रात एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता सोमवार सुबह चला। युवक के आत्महत्या की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में कोहराम मच गया। परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवा कर राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। आत्महत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस कारणों की जांच पड़ताल में जुटी है।

केकड़ी: मृतक भागचन्द खींची (फाइल फोटो)

क्या है मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार काजीपुरा निवासी भागचन्द खींची (32) पुत्र रामेश्वर खींची जाति खटीक रविवार रात को खाना खाने के बाद ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में चला गया। देर रात भागचन्द ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना का पता सोमवार सुबह चला। परिजन के अनुसार भागचन्द जब वह काफी देर तक नीचे नहीं आया, तो परिवारजन को शंका हुई। उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो कमरे में युवक का शव फंदे पर लटका दिखाई दिया।

परिजन को सौंपा शव परिजन की सूचना पर सिटी थाना पुलिस के एएसआई राकेश कुमार मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने युवक को फंदे से नीचे उतरवा कर राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। सिटी थाना पुलिस ने पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया तथा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार युवक ने आत्महत्या किस कारण से की है, इसका पता विस्तृत जांच के बाद ही चल सकेगा।

केकड़ी: बहन व माता—पिता के साथ भागचन्द खींची। (फाइल फोटो)

भाई की हादसे में हो चुकी है मौत बताया जाता है कि रात को खाना खाने के बाद युवक ऊपर के कमरे में चला गया। जहां उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के ​माता पिता दिव्यांगजन है तथा मृतक के एक भाई की कुछ सालों पहले हादसे में मौत हो चुकी है। मृतक के दो बच्चे है। युवक की मौत का पता चलते ही मौके पर कोहराम मच गया तथा परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

RELATED ARTICLES