केकड़ी, 06 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले की भिनाय थाना पुलिस ने डीजे पिकअप में से 6 मशीन व एक मिक्सर चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भिनाय थाना अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि देवलियाकलां निवासी सुमन देवी पत्नी शिवराज बागरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई की वह 5-7 दिन से अपनी मां के पास गुड़गांव गई हुई थी तथा पति ट्रेलर पर गया हुआ था। घर पर तीन नाबालिग बच्चे अकेले ही थे।
गहनता से की पूछताछ गत 23 नवंबर की रात को डीजे पिकअप के गेट तोड़कर अज्ञात चोर डीजे की 6 मशीन व एक मिक्सर मशीन चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। भिनाय पुलिस टीम ने आसूचना संकलित कर संदिग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दो संदिग्ध युवकों को डिटेन कर पूछताछ की।

स्वीकारी चोरी की वारदात पूछताछ के दौरान मनीष माली पुत्र पप्पू माली (23) व दिनेश बाबर पुत्र जितेंद्र बाबर (23) निवासी देवलियाकलां ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में एएसपी रामचंद्र सिंह व डीएसपी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी ओमप्रकाश, हैड कांस्टेबल नंदलाल, कांस्टेबल भागचंद व अरुण शामिल है।