Wednesday, March 12, 2025
Homeशासन प्रशासनबकाया ई—रवन्ना प्रकरणों में सरकार ने शुरू की एमनेस्टी योजना, 31 दिसम्बर...

बकाया ई—रवन्ना प्रकरणों में सरकार ने शुरू की एमनेस्टी योजना, 31 दिसम्बर तक मिलेगी छूट, ओवरलोड वाहनों के मालिक उठा सकेंगे फायदा

केकड़ी, 26 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा खान विभाग के ओवरलोड वाहनों के बकाया ई-रवन्ना प्रकरणों में एमनेस्टी योजना 2024 के तहत जुर्माना राशि में 99% तक की छूट दी जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता ने बताया कि यह छूट दिनांक 31 दिसंबर तक ही दी जाएगी। इसके अभाव में वाहनों का पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबन किया जाना अनवरत जारी रहेगा। अब तक जिला परिवहन कार्यालय केकड़ी द्वारा 472 भार वाहनों का पंजीयन निलंबित किया जा चुका है।

RELATED ARTICLES