केकड़ी, 13 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना क्षेत्र के जडाना ग्राम में शनिवार शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर अस्पताल पहुंची सरवाड़ थाना पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जडाना निवासी नवल किशोर शर्मा (20) पुत्र मुकेश चन्द्र शर्मा शनिवार शाम को पैदल खेतों की तरफ जा रहा था।
परिजन को सौंपा शव इस दौरान नवल किशोर सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गया। परिजन उसे निजी साधनों की सहायता से सरवाड़ स्थित राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर हैड कांस्टेबल कजोड़ मीणा मय पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। युवक की मौत से परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया।