केकड़ी, 07 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर की अलवर गेट थाना पुलिस ने महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर ले जाने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने गत जून माह में केकड़ी में भी चेन स्नेचिंग की वारदात कबूल की है। केकड़ी सिटी थानाधिकारी अयूब खान ने बताया कि गुलाबबाड़ी अजमेर निवासी सोनिया निर्वाण पत्नी महेन्द्र सिंह निर्वाण ने अजमेर में अलवर गेट थाना पुलिस में गले से मंगलसूत्र छीनने के मामले में दो बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
केकड़ी पुलिस करेगी आरोपियों को गिरफ्तार सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता के आधार पर अलवर गेट थाना पुलिस ने बदमाशों की पहचान की व प्रतापनगर भीलवाड़ा निवासी आकाश सांसी व सुभाष नगर भीलवाड़ा निवासी अरबाज खान को केन्द्रीय कारागृह भीलवाड़ा से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने गत 17 जून 2023 को केकड़ी में चेन स्नेचिंग की घटना में भी संलिप्तता स्वीकार की है। केकड़ी सिटी थाना पुलिस दोनों आरोपियों को जल्दी ही प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर केकड़ी लाएगी।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
स्कूटी सवार महिला के गले पर झपट्टा मारकर छीनी सोने की चेन, पुलिस ने शुरू की बदमाशों की तलाश