केकड़ी, 07 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने बुधवार को समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद केन्द्र शुरु करने की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चौहान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों को 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस घोषित किया गया है। इसके अनुसार किसानों को गेहूं खरीद पर कुल 2400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा।
भारतीय खाद्य निगम करेगी खरीद चौहान ने बताया कि राज्य सरकार ने गेहूं की खरीद के लिए भारतीय खाद्य निगम को अधिकृत एजेंसी नियुक्त किया है। खरीद कार्य 10 मार्च 2024 से 30 जून 2024 तक किया जाएगा। गेहूं विक्रय के लिए किसानों को पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण 20 जनवरी से शुरू हो गया हैं। गेहूं विक्रय के लिए आवश्यक दस्तावेजों में जनआधार, गिरदावरी एवं जन आधार से लिंक बैंक खाते की आवश्यकता होगी। उन्होंने संबंधित विभागों को किसानों के लिए छाया, पानी, विश्राम, बिजली, तिरपाल आदि की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
समय पर भुगतान करने के दिए निर्देश इसी के साथ चौहान ने समुचित मात्रा में बारदाना, सिलाई मशीन, सीसीटीवी कैमरे, मोइस्चर मीटर, ड्रायर क्लीनर आदि की व्यवस्था करने एवं किसानों को समय पर भुगतान करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द धाकड़, भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक धर्मसिंह मीणा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मीणा, जिला रसद अधिकारी अब्दुल सादिक, सहकारिता विभाग के हीरालाल, क्वालिटी मैनेजर छगनलाल, कृषि मंडी समिति के सचिव उमेश शर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
दस मार्च से शुरु होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद, जिला कलक्टर ने व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
