Sunday, March 16, 2025
Homeक्राइम न्यूजचैम्बर में घुसकर अधिवक्ता व मुवक्किल के साथ मारपीट, अधिवक्ताओं ने जताया...

चैम्बर में घुसकर अधिवक्ता व मुवक्किल के साथ मारपीट, अधिवक्ताओं ने जताया रोष, शांतिभंग में चार गिरफ्तार

केकड़ी, 7 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार को केकडी न्यायालय परिसर में बने अधिवक्ता के चैम्बर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। चैम्बर में घुसकर अधिवक्ता व अन्य के साथ मारपीट करने के मामले को लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया तथा अधिवक्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी व पुलिस उपअधीक्षक हर्षित शर्मा से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। मामले में अधिवक्ता सीताराम गुप्ता की रिपोर्ट पर केकडी शहर पुलिस ने तीन नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा शांतिभंग के मामले में चार जनों को गिरफ्तार किया है।

लाठी सरिया से की मारपीट मामले में अधिवक्ता सीताराम गुप्ता ने केकडी शहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे करीब कोर्ट परिसर में अपने चैम्बर में बैठा था। इस दौरान उसका मुवक्किल प्रधान जाट पुत्र कानाराम व राजेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश तारीख के सिलसिले में चैम्बर में आए हुए थे। तभी आमली निवासी सुरेश पुत्र सुखदेव जाट हाथ में लोहे का सरिया लेकर तथा केकडी निवासी जयप्रकाश पुत्र केसरलाल व मनोज पुत्र रामलाल जाट हाथ में तार बंधी लकडियां लेकर जमीन विवाद की रंजिश को लेकर चैम्बर में घुस आए तथा लकडियों व सरियों से प्रधान जाट के साथ मारपीट करने लगे। अधिवक्ता ने रिपोर्ट में बताया कि वह बीच बचाव कराने आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। सरिए से सिर पर मारने से प्रधान जाट के कान में गम्भीर चोट आई व कान कट गया है।

न्ययिक कार्य नहीं करने की दी धमकी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों के हमले में अधिवक्ता सीताराम गुप्ता व मुवक्किल राजेन्द्र चौधरी व प्रधान जाट के चोटें आई है तथा आरोपियों ने मुवक्किल प्रधान जाट वगैरह को न्यायिक कार्य नहीं करने की धमकी देने के आशय से कोर्ट में दिनदहाड़े हमला कर मारपीट की। मामले में पुलिस ने अधिवक्ता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं शांतिभंग करने के मामले में राजपुरा रोड केकडी निवासी मनोज चौधरी, राकेश चौधरी व आमली निवासी सुरेश जाट व हेमराज ढोली को गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES