Thursday, July 31, 2025
Homeक्राइम न्यूजशहर व सदर थाना पुलिस ने चलाया एरिया डोमिनेशन अभियान, कुल 29...

शहर व सदर थाना पुलिस ने चलाया एरिया डोमिनेशन अभियान, कुल 29 व्यक्ति गिरफ्तार

केकड़ी, 25 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर व सदर थाना पुलिस ने रविवार को एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कुल 29 व्यक्तियों को बीएनएसएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा ने बताया कि यह अभियान संगठित अपराधियों, भगोड़ों, उद्घोषित अपराधियों, मफरुरों, इनामी अपराधियों, स्थायी वारंटियों, आदतन अपराधियों व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाया गया है।

केकड़ी: एरिया डोमिनेशन के तहत सदर थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

गहन जांच के बाद किया गिरफ्तार: अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की तथा संदिग्धों से पूछताछ कर उनकी वर्तमान पृष्ठभूमि व गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई। पर्याप्त सबूत व कानूनी आधार पाए जाने पर शहर थाना पुलिस ने 16 एवं सदर थाना पुलिस ने 13 लोगों को अलग—अलग आपराधिक प्रकरणों में बीएनएसएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर लिया।

इन्हें किया गिरफ्तार: शहर थाना पुलिस ने सीताराम गोस्वामी पुत्र सूरजपुरी गोस्वामी, दीपक कोरवानी पुत्र हरीश कोरवानी, सुरेश जाट पुत्र हेमराज जाट, अनिल पुत्र बजरंग लाल मीणा, सालिम चौहान पुत्र अब्दुल सलीम, माहिर हुसैन पुत्र ताहिर हुसैन, अक्षय वैष्णव पुत्र भंवरलाल, नन्दराम बागरिया पुत्र रामपाल, लोकेश बलाई पुत्र सोजीराम, लाला माली पुत्र जयप्रकाश, किशनलाल उर्फ भंवर माली पुत्र नाथू, फारूख उर्फ घंटी पुत्र वहीद, जाकिर हुसैन पुत्र अब्दुल सत्तार, ताहिर हुसैन पुत्र इकबाल, मोबिन पुत्र अब्दुल रउफ व राहुल जाट पुत्र शंकर को गिरफ्तार किया है।

RELATED ARTICLES