Thursday, March 13, 2025
Homeशासन प्रशासनजिला कलक्टर ने सरकारी विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, मूलभूत सुविधाएं जांची,...

जिला कलक्टर ने सरकारी विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, मूलभूत सुविधाएं जांची, बच्चों से संवाद कर जाना शिक्षा का स्तर

केकड़ी, 19 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला कलक्टर श्वेता चौहान मंगलवार को जिले के सरवाड़ ब्लॉक के दौरे पर रही। इस दौरान उन्होंने सरवाड़ तहसील की ग्राम पंचायत जनकपुरी, टांटोटी तहसील की ग्राम पंचायत जावला, सूरजपुरा एवं पटपटिया खेड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने विद्यालय के छात्र छात्राओं की पढ़ाई का स्तर, शिक्षण के वक्त सहायता सामग्री का उपयोग, विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई सामग्री का समुचित उपयोग, गृहकार्य एवं मिड-डे-मील गतिविधि, पेयजल की उपलब्धता सहित अन्य की जा रही शैक्षणिक गतिविधियों का गहनता के साथ निरीक्षण किया।

अव्यवस्थाओं को दूर करने के दिए निर्देश चौहान ने स्कूलों में साफ सफाई एवं विद्यार्थियों की स्कूल में नियमित उपस्थिति का अवलोकन भी किया। जिला कलेक्टर ने शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका, पोषाहार की गुणवत्ता, स्टॉक रजिस्टर, कंप्यूटर लैब आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय में प्रभावी शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रधानाचार्य को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस दौरान चौहान ने छात्र छात्राओं से संवाद भी किया, उनकी पढ़ाई का स्तर जाना और शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। छात्र छात्राओं से सामान्य ज्ञान के सवाल भी पूछे।

RELATED ARTICLES