केकड़ी, 03 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खेत में काम कर वापस लौट रहे किसान की बारिश के पानी से भरे खाल में बहने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बनेड़िया बुजुर्ग थाना मेहन्दवास जिला टोंक निवासी रामप्रसाद उर्फ पप्पू कुम्हार उम्र 50 वर्ष पुत्र झीताराम शुक्रवार शाम को खेत से वापस घर लौट रहा था। भारी बारिश के चलते रास्ते में स्थित खाल में पानी ओवरफ्लो हो गया। लेकिन घर लौटने की जल्दी में आगे पीछे की सोचे बिना वह खाल में उतर गया। तेज रफ्तार से बह रहे पानी में रामप्रसाद अपना संतुलन नहीं बना सका और बह गया।
परिजन ने की तलाश शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने रामप्रसाद की तलाश शुरु की। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों को रामप्रसाद का शव झाड़ियों में फंसा हुआ नजर आया। मौके पर पहुंचे एम्बुलेंसकर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को झाड़ियों से बाहर निकाल कर केकड़ी जिले के टोडारायसिंह स्थित राजकीय अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। जहां शनिवार सुबह पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। (इनपुट सहयोग: उमाशंकर शर्मा, टोडारायसिंह)