Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजपहले पति-पत्नी की बेरहमी से की पिटाई, फिर पिलाया पेशाब, पुलिस ने...

पहले पति-पत्नी की बेरहमी से की पिटाई, फिर पिलाया पेशाब, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरु की जांच

केकड़ी, 08 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने पति पत्नी की बेरहमी से पिटाई करने एवं मारपीट के बाद पेशाब पिलाने के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु की है। मानखण्ड़ निवासी नन्दलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गत 5 अगस्त को वह घर पर ही था। इस दौरान शाम को लगभग 6—7 बजे सावर निवासी सीताराम, उसकी पत्नी व पुत्र एवं भाई रामपाल तथा बीजवाड़ निवासी नानलाल एकराय होकर उसके घर पर आए और उसे एवं नाता प्रथा से विवाहिता पत्नी को रूपनिवास चौराहे पर चलकर बात करने के लिए कहा। मना करने पर पांचों ने जबरदस्ती डराया धमकाया तथा बाइक पर बैठाकर रूपनिवास चौराहे पर ले गए। जहां उन्होंने उनके साथ मारपीट की।

सावर में भी की मारपीट रूपनिवास चौराहे पर मारपीट करने के बाद वे उन्हें बाइक पर ​बैठाकर सावर ले गए। जहां उनके साथ बेरहमी के साथ मारपीट की व दोनों को जबरन पेशाब पिलाया। अभद्र व्यवहार करते हुए आरोपियों ने परिवारवालों को कहा कि दोनों को जिंदा देखना चाहते हो तो दो लाख रुपए लेकर सावर आ जाओ। परिवारजन ने केकड़ी सिटी थाना पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद आरोपी उन्हें वहीं छोड़कर भाग गए तथा जाते जाते जान से मारने की एलानिया धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115 (2), 127 (2), 308 (2) व 3 (5) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES