Friday, March 28, 2025
Homeचिकित्साआयुर्वेद शिविर में स्त्री एवं बाल रोग विशेषज्ञों ने दी सेवाएं, लाभान्वित...

आयुर्वेद शिविर में स्त्री एवं बाल रोग विशेषज्ञों ने दी सेवाएं, लाभान्वित हुए 86 रोगी

केकड़ी, 20 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय संबंध चिकित्सालय केकड़ी में गुरुवार को चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय केकड़ी के प्राचार्य डॉ.गिर्राज साहू के निर्देशन में आयोजित शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग तथा बाल रोग विशेषज्ञों ने 86 रोगियों की जांच कर परामर्श प्रदान किय। शिविर की शुरुआत में राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय केकड़ी की उपाधीक्षक डॉ. रंजना जैन ने भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा माल्यार्पण किया। शिविर में डॉ. चंपालाल सोलंकी, डॉ.रेखा चंद्रोदय, वरिष्ठ कंपाउंडर पवन कुमार पाठक, नर्स शीला जांगिड़ आदि ने सेवाएं दी।

RELATED ARTICLES