केकड़ी, 05 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में बैंक ऑफ इंडिया की नवीन शाखा का शुभारम्भ जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने फीता काटकर किया। इस मौके पर जोधपुर अंचल के आंचलिक प्रबंधक अजय कुमार त्रिपाठी, उप आंचलिक प्रबंधक महेश बत्रा, अजमेर सीसीबी बैंक के अध्यक्ष मदनगोपाल चौधरी, एडवोकेट हेमंत जैन सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। शुरुआत में अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना की। बैंक प्रतिनिधियों ने अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया।

जोधपुर अंचल की 68वीं शाखा है केकड़ी जोधपुर अंचल की 68वीं नई शाखा के शुभारम्भ अवसर पर बैंक के अधिकारियों ने बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा उपस्थित लोगों को बैंक से जुड़कर अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। आभार स्थानीय शाखा प्रबंधक गिरीश शर्मा ने जताया। इस मौके पर नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, भाजपा नेता धनराज चौधरी, पूर्व पार्षद ज्ञानप्रकाश राठी, गिरधारी चौधरी, व्यवसायी सुशील कर्णावट, देवनदास भगतानी, जगदीश फतहपुरिया समेत अनेक जने मौजूद रहे।