केकड़ी, 6 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पाण्डुक शिला स्थित श्री ऋषभदेव जिनालय में विराजित मुनि अनुपम सागर महाराज एवं मुनि यतीन्द्र सागर महाराज के पावन सानिध्य में रविवार को जैनत्व उपनयन संस्कार शिविर आयोजित किया गया। पंडित अंकित भैय्या के निर्देशन में सभी बच्चों के मस्तक पर मंत्र उच्चारण के साथ स्वास्तिक, जनेऊ, श्रीफल वह अन्य सामग्री रखकर उपनयन संस्कार के मंत्र दिए गए।
धर्म से न हो विमुख कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुनि अनुपम सागर महाराज ने कहा कि संस्कार के द्वारा आत्मा परमात्मा बनती है। संस्कारों का बीजारोपण तो गर्भ से ही आरंभ हो जाता है। परन्तु समय समय किए जाने वाले संस्कार जीवन के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। ये सभी बच्चे जो आने वाले समय में धर्म का रथ खींचने वाले हैं, उन्हें जैन धर्म के संस्कार दिए गए है ताकि वे धर्म से विमुख न हो और विसंगतियो में ना पड़े।
नियम आदि दिलवाए ऋषभदेव जिनालय अघ्यक्ष नवीन चौधरी ने बताया कि मुनि संघ के सानिध्य में सभी बालक-बालिकाओं को उपनयन संस्कार से संस्कारित किया गया। इसमें सप्त व्यसनों का त्याग, गुटखा-तम्बाकू आदि नशीले पदार्थों का त्याग, प्रतिदिन देव दर्शन, प्रतिदिन अभिषेक पूजन, माता-पिता, धर्म-धर्मात्माओं की जीवन पर्यन्त सेवा आदि नियम दिलवाए गए। इस आयोजन को लेकर बच्चों के माता-पिता में भी काफी उत्साह नजर आया।
जिनेन्द्र भगवान की पूजा की प्रात: मुनि संघ के सानिध्य में जिनाभिषेक एवं शांतिधारा का आयोजन हुआ। प्रथम शांतिधारा के पुण्यार्जक पदमचंद, महावीरप्रसाद, ओमप्रकाश, विनोद मित्तल देवगांव वाले एवं द्वितीय शांतिधारा के पुण्यार्जक महावीरप्रसाद, रमेशचन्द, टीकमचन्द, मोनूकुमार मित्तल रामथला वाले रहे। इसके बाद जैनत्व उपनयन संस्कार में भाग लेने वाले सभी 250 बालक-बालिकाओं ने जिनेन्द्र भगवान की पूजा की।
ये रहे पुण्यार्जक झण्डारोहण अमरचन्द, अशोककुमार, अनिलकुमार कुहाड़ा वाले, मंगल कलश स्थापना धर्मचन्द, चेतनकुमार टोंक वाले, दीप प्रज्जवलन हगामीलाल, हेमराज टोंग्या, मुनिश्री अनुपम सागर महाराज के पाद प्रक्षालन राजेशकुमार, कमलेशकुमार, रमेशकुमार मनोहरपुरा वाले, मुनिश्री यतीन्द्रसागर महाराज के पाद प्रक्षालन व शास्त्र भेंट कैलाशचन्द, इन्द्रमल, कमलकुमार, विकास, राहुल छाबड़िया वालों ने किया।
बिन्दौरी व गोद भराई कार्यक्रम सोमवार को प्रवक्ता दिलीप जैन ने बताया की मुनि 108 अपूर्व सागर महाराज के संघस्थ ब्रह्मचारी प्रेम कुमार जैन मोडिका की जैनेश्वरी दीक्षा से पूर्व बिन्दौरी व गोद भराई का कार्यक्रम 7 अक्टूबर को सकल दिगम्बर जैन समाज, केकड़ी के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। आयोजन में विनय कटारिया, अजीत गदिया, सतीश सोनी, पदम कासलीवाल आदि ने सहयोग किया।