केकड़ी, 09 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रसद विभाग ने अवैध एलपीजी व्यवसाय व रिफिलिंग के खिलाफ सोमवार को छापामार कार्रवाई करते हुए 5 घरेलू गैस सिलेंडर एवं एक रिफिलिंग मशीन जब्त की है। जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने बताया कि विभाग को टोडारायसिंह में अवैध एलपीजी रिफिलिंग की शिकायत मिल रही थी। रिफिलिंग सेन्टर पर कार्रवाई के दौरान प्रोप्राइटर द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तथा न ही लाइसेंस आदि प्रस्तुत किए गए।
जारी रहेगी कार्यवाही विभाग के जांच दल ने टोडारायसिंह में रिफलिंग सेन्टर पर कार्रवाई करते हुए एक रिफिलिंग मशीन व 5 घरेलू गैस सिलेंडर एवं अन्य सामान जब्त किए है। जब्त सिलेण्डर एवं अन्य सामान आईओसीएल गैस सर्विस के मैनेजर रतनलाल जाट के सुपुर्द किए गए है। देव ने बताया कि विभागीय निर्देशों के अनुसार घरेलु गैस सिलेण्डरों के अवैध भण्डारण, संग्रहण, रिफलिंग व्यवसाय एवं व्यवसायिक कार्यों में उपयोग के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उपभोक्ता घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दुरुपयोग नहीं करें।