Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजकीटनाशक के दुष्प्रभाव से विवाहिता की मौत, उपखण्ड अधिकारी ने की जांच,...

कीटनाशक के दुष्प्रभाव से विवाहिता की मौत, उपखण्ड अधिकारी ने की जांच, पुलिस ने दर्ज किया मर्ग

केकड़ी, 14 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खेतों में दवा का छिड़काव करते समय कीटनाशक के दुष्प्रभाव से विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी ने परिजन के बयान आदि दर्ज किए तथा मामले की छानबीन की। सिटी थाना पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नायकी निवासी प्रेमनारायण बलाई ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री प्रियंका का विवाह एक साल पहले सांपला निवासी राकेश पुत्र सूरतराम के साथ हुआ था।

दो घण्टे बाद नजर आया दवा का दुष्प्रभाव गुरुवार को प्रेमनारायण ने अपनी पत्नी व पुत्री के साथ नायकी स्थित खेत में गंवार व भिण्डी की फसल में कीटनाशक का छिड़काव किया तथा दवा का छिड़काव करने के बाद वे वापस अपने घर आ गए। लगभग दो घण्टे बाद कीटनाशक के दुष्प्रभाव से प्रियंका की तबियत खराब हो गई तथा उसे उल्टी व चक्कर आने लगे। प्रियंका को तुरंत केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्यालय लाया गया। जहां हालत में सुधार नहीं होने पर उसे अजमेर रैफर कर दिया गया। अजमेर ले जाते समय रास्ते में नसीराबाद के समीप उसकी हालत और ज्यादा खराब हो गई।

नसीराबाद के चिकित्सकों ने मृत घोषित किया परिजन प्रियंका को लेकर नसीराबाद अस्पताल पहुंचे। ज​हां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर केकड़ी सिटी थाना पुलिस नसीराबाद पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। शुक्रवार सुबह केकड़ी उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी ने नसीराबाद पहुंच कर परिजनों के बयान आदि दर्ज किए तथा मामले की जांच पड़ताल की। आवश्यक कार्यवाही के बाद सिटी थाना पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।

RELATED ARTICLES