खनन विभाग ने बजरी के अवैध कारोबार पर की बड़ी कार्रवाई, 150 टन अवैध बजरी जब्त, बजरी माफियाओं में मचा हड़कंप

केकड़ी: बघेरा में बजरी का अवैध स्टॉक, जिसे खनन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया।

केकड़ी, 21 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी खनिज विभाग की टीम ने बघेरा में अवैध बजरी स्टॉक पर कार्रवाई करते हुए 150 टन अवैध बजरी का स्टॉक जप्त किया है। कार्रवाई के बाद बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार बघेरा में अवैध बजरी माफियाओं की ओर से बजरी का अवैध खनन कर विभिन्न रास्तों पर स्टाॅक करने की शिकायत मिली थी। जिस पर खनिज विभाग अजमेर व जयपुर की विजिलेंस टीम एवं सावर खनिज विभाग की टीम ने शुक्रवार शाम को कार्रवाई करते हुए टोडारायसिंह रोड़ पर अवैध बजरी का बड़ा स्टॉक जप्त किया है।

शिकायत पर की कार्रवाई खनिज विभाग के फोरमैन सतीश चौहान ने बताया कि बघेरा गांव में डाई नदी में अवैध खनन कर बजरी का स्टॉक किया जा रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान खनिज विभाग की टीमों ने मौके पर मिले स्टॉक को जप्त कर लिया है। खनिज विभाग की टीम ने 150 टन बजरी के स्टॉक को जप्त कर डम्परों के माध्यम से खनिज विभाग कार्यालय सावर में बजरी को एकत्रित किया है। जहां से बजरी का आगामी दिनों में ऑक्शन किया जाएगा।

जारी रहेगा अभियान खनिज विभाग के फोरमैन सतीश चौहान ने बताया कि खनिज विभाग की और से लगातार अवैध बजरी खनन, परिवहन और स्टॉक पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि बजरी माफिया के खिलाफ जिलेभर में अभियान लगातार जारी रहेगा। बघेरा गांव में अवैध बजरी स्टाॅक के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। बता दें कि बघेरा गांव में डाई नदी में अवैध बजरी खनन व परिवहन होता है।‌ खनिज विभाग की कार्रवाई के बाद बजरी माफिया भूमिगत हो गए हैं।