Thursday, August 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजबीस दिन बाद भी नहीं लगा लापता बैंक कैशियर का सुराग, इक्कीस...

बीस दिन बाद भी नहीं लगा लापता बैंक कैशियर का सुराग, इक्कीस लाख रुपए के गबन का है आरोप

केकड़ी, 30 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 21 लाख रुपए का गबन कर फरार हुए कैशियर का बीस दिन बाद भी किसी तरह का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस के अनुसार आरोपी बैंक कैशियर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां जयपुर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक रामबाबू कुमावत ने गत 11 अप्रैल 24 को सिटी थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9 अप्रैल 24 को बैंक कैशियर सोनू धामुनिया समय पर बैंक नहीं पहुंचे। धामुनिया के मोबाइल पर कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ मिला। अन्य बैंक कर्मचारी ने धामुनिया के घर जाकर पता किया, लेकिन वह वहां भी नहीं मिला।

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर खोली तिजोरी धामुनिया की ऑफिस दराज व दूसरी अलमारी खोलने पर उसमे कैश की चाबियां प्राप्त हुई। इस संबंध में बैंक के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया तथा उनके निर्देश पर अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में तिजोरी खोल कर देखी तो उसमें 21 लाख 29 हजार 961 रुपए 46 पैसे की राशि कम मिली। पुलिस ने बैंक प्रबंधक कुमावत की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर बैंक कैशियर की तलाश शुरू की। लेकिन फिलहाल बैंक कैशियर सोनू धामुनिया का कहीं पता नहीं चला। सिटी थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि बैंक कैशियर की तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES