Wednesday, March 12, 2025
Homeचिकित्साविधायक शत्रुघ्न गौतम ने रक्तवीरों का किया उत्साहवर्धन, तीन टीमों ने संकलित...

विधायक शत्रुघ्न गौतम ने रक्तवीरों का किया उत्साहवर्धन, तीन टीमों ने संकलित किया 145 यूनिट रक्त

केकड़ी, 07 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): चेटीचंड महोत्सव के तहत रविवार को गोशाला सत्संग भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 145 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस मौके पर विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गौतम ने रक्तदाताओं से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। शिविर में युवाओं एवं महिलाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।

इन्होंने किया सहयोग शिविर में राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के डॉ अभिषेक पारीक, जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल अजमेर के डॉ आयुष वर्मा व केशव चिकित्सालय देवली के डॉ मुकेश पुरी के निर्देशन में टीमों ने रक्त संग्रहण का कार्य किया। जिसमे जिला चिकित्सालय केकड़ी की टीम ने 48 यूनिट, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर की टीम ने 71 यूनिट एवं केशव चिकित्सालय देवली की टीम ने 26 यूनिट रक्त संग्रहित किया।

RELATED ARTICLES