Monday, December 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजराजस्थान के टॉप बदमाशों में शामिल कुख्यात ध​नसिंह गिरफ्तार, फायरिंग कर दहशत...

राजस्थान के टॉप बदमाशों में शामिल कुख्यात ध​नसिंह गिरफ्तार, फायरिंग कर दहशत फैलाने का है मामला, हथियार उपलब्ध करवाने वाला आरोपी भी पकड़ा

केकड़ी, 30 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भिनाय थाना पुलिस ने गांव बगराई में फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में कुख्यात बदमाश डकैत धनसिंह को अजमेर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया है। धनसिंह से पूछताछ के बाद हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। प्रदेश के टॉप 25 बदमाशों में शामिल डकैत धनसिंह को 28 दिन पहले अजमेर जिले की सराना थाना पुलिस ने दो देसी पिस्तौल, खाली मैगजीन, 12 बोर की दो बंदूकों, कारतूस व हेंडग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया था। तभी से वह अजमेर सेंट्रल जेल में बंद है। धनसिंह पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों में 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

क्या है मामला: भिनाय थाना प्रभारी अमरचंद ने बताया कि गांव देवलिया कला निवासी अंकित ने गत 31 जुलाई को मुकदमा दर्ज करवाया कि 30 जुलाई को धनसिंह, भूपेंद्र सिंह व हितेंद्र सिंह ने जान से मारने की नीयत से उस पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया तथा कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने आसूचना संकलित करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर लोरड़ी थाना बिजयनगर निवासी हितेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ हितेन्द्र सिंह उर्फ लवली उर्फ लवसा को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन मुख्य आरोपी धनसिंह फरार हो गया। वह अपनी गिरफ्तारी के डर से रिश्तेदारों व दोस्तो के पास एवं जंगल में फरारी काट रहा था तथा मौका मिलने पर बाहर भागने की फिराक में था। गत 2 नवंबर को सराना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धनसिंह को हथियारों के साथ दबोच लिया।

प्रोडक्शन वारंट से किया गिरफ्तार: भिनाय थाना पुलिस ने प्रकरण में वांछित धनसिंह को न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में धनसिंह ने बताया कि उसे हथियार उसके साले जड़ावता थाना नरेना जिला जयपुर ग्रामीण निवासी शिवराज सिंह उर्फ शिवसा ने उपलब्ध कराए है। जिस पर शिवराज सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार सांखला व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में भिनाय थानाधिकारी अमरचंद, एएसआई रामकिशन, कांस्टेबल ओमसिंह, अजय, सुरेश चंद, भागचंद सेवदा, गोविन्द राम व सुरेन्द्र खोजा ने अहम ​भूमिका निभाई है।

RELATED ARTICLES