Wednesday, April 23, 2025
Homeदेशगणतंत्र दिवस समारोह में उपखण्ड अधिकारी करेंगे ध्वजारोहण, उत्कृष्ट कार्य के लिए...

गणतंत्र दिवस समारोह में उपखण्ड अधिकारी करेंगे ध्वजारोहण, उत्कृष्ट कार्य के लिए 51 जनों को किया जाएगा सम्मानित

केकड़ी, 25 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द हेमानी पटेल मैदान पर आयोजित उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह में सुबह 9.05 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। समारोह में विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अति​थि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान नगर के प्रमुख विद्यालयों के सैंकड़ों छात्र -छात्राएं गीत, नृत्य, नाटिका सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगें। इस अवसर पर उपखण्ड क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं समाजसेवियों तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद व शैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। नगर पालिका भवन पर नगर परिषद सभापति कमलेश साहू प्रात: 8.15 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद स्कूली बालिकाओं द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया जाएगा।

ये होंगे सम्मानित पटेल मैदान में आयोजित उपखण्ड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में एडीएम के निजी सहायक अरूण कुमार मीणा, सहायक लेखाधिकारी राजकुमार गुप्ता, कम्प्यूटर अनुदेशक अरविन्द कुमार मीणा, उपखण्ड कार्यालय के सहायक कर्मचारी बद्रीनारायण शर्मा, तहसील कार्यालय केकड़ी के भू—अभिलेख निरीक्षक दिनेश कुमार सैन, पटवारी भूपेश मीणा, सहायक कर्मचारी विनय वैष्णव, पंचायत समिति केकड़ी के अतिरिक्त विकास अधिकारी रमेश चन्द गुर्जर, कनिष्ठ सहायक मैना कंवर, विद्युत निगम के सहायक अभियंता मुकेश मीणा, इलेक्ट्रिशियन गणेश धोबी, समाजसेवी अर्जुन मराठा, रामनरेश विजय, कैलाश चन्द जैन व सत्यनारायण हावा, सहायक कृषि अधिकारी सांवरमल जाट, कृषि पर्यवेक्षक महावीर गुर्जर, एमएलडी विद्यालय के लक्ष्मण धाभाई, ईशुराज खंगारोत, सरस्वती विद्या मंदिर बघेरा की कनिष्का कंवर, कृष्णा पब्लिक स्कूल के अमित साहू, कृष्णा मेघवंशी व निकिता जोशी एवं आन एकेडमी की अनुष्का कुमावत को सम्मानित किया जाएगा।

ये भी होंगे सम्मानित इसी प्रकार अध्यापक हीरालाल मीणा, वरिष्ठ अध्यापक भंवरसिंह राठौड़, अध्यापक मंजू जीनगर, प्रधानाचार्य श्रीधर जाट, व्याख्याता ऋतु पाराशर, व्याख्याता रामदेव धोबी, वरिष्ठ अध्यापक कैलाश चन्द जैन, प्रबोधक ऋषिराज सोनी, अध्यापक दिनेश वैष्णव, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक प्रकाश आचार्य, राजकीय महाविद्यालय के सहायक कर्मचारी बद्रीलाल माली, नगर परिषद के वरिष्ठ प्रारूपकार संजय शर्मा, कनिष्ठ सहायक शिवपाल मीणा, सहायक कर्मचारी लाली व सहायक जमादार हुक्मीचन्द, महिला पर्यवेक्षक तारा, कार्यकर्ता डिम्पल ओझा, ईआरओ कार्यालय के कम्प्यूटर अनुदेशक मनीष कुमार गर्ग, पशुधन सहायक रामसिंह चौधरी, पशुधन परिचन संजय कुमार, कांस्टेबल राजूसिंह, दिनेश, राज सिंह व विनोद एवं राजकीय जिला चिकित्सालय के नर्सिंग ऑफिसर होशियार सिंह, रामघणी मीणा व सर्जन डॉ. रामकिशोर डारवाल को सम्मानित किया जाएगा।  

RELATED ARTICLES