केकड़ी, 30 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा एक क्विंटल डोडा चूरा व परिवहन में प्रयुक्त किए जा रहे पिकअप वाहन को जब्त किया है। भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में इन दिनों मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है।

नाकाबंदी के दौरान मिली सफलता अभियान के तहत शुक्रवार को भिनाय थाना पुलिस द्वारा बांदनवाड़ा के समीप नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध पिकअप वाहन को रूकवाकर तलाशी ली तो उसमे मक्का के कट्टों के बीच में रखे प्लास्टिक के कट्टों में डोडा पोस्त भरा हुआ मिला। पुलिस ने डोडा पोस्त के बारे में पिकअप चालक जगदीश चन्द्र शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा जाति ब्राह्मण निवासी पिराना थाना डूंगला जिला चित्तौड़गढ़ से पूछताछ की तो उसने संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दिया।
जांच जारी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर प्लास्टिक के कट्टों में भरा 100 किलो 180 ग्राम डोडा चूरा जब्त कर लिया तथा परिवहन में प्रयुक्त किए जा रहे पिकअप वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच सराना थानाधिकारी विजय सिंह मीणा के जिम्मे की गई है। कार्रवाई करने वाली टीम में भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश, एएसआई गिरधारी सिंह, कांस्टेबल नवल सिंह, मनमोहन, महेश कुमार, शंकरलाल, अमरचन्द एवं मनजीत सिंह शामिल है।