केकड़ी, 10 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्रदेश के सभी जिलों के पटवारी-गिरदावर फिर से आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। राजस्थान पटवार संघ ने 13 जनवरी से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। अपनी 9 सूत्रों मांगों पर सरकार की ओर से कोई विचार नहीं करने पर संघ ने ये निर्णय किया है। अगर 13 जनवरी से पटवारी कार्य बहिष्कार करते हैं तो राजस्व से जुड़े काम नहीं हो पाएंगे। राजस्थान पटवार संघ उपशाखा केकड़ी के अध्यक्ष जीवराज बैरवा ने बताया कि हम अपनी 9 मांगों को लेकर पिछले कई महीनों से सरकार को ज्ञापन दे रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी मांगों पर कोई निर्णय नहीं कर रही है। इस कारण हमने अब कार्य बहिष्कार का निर्णय किया है। इस संबंध में शुक्रवार को तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा को ज्ञापन देकर 13 जनवरी से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।

ये है प्रमुख मांगे इन 9 सूत्री मांगों में सबसे प्रमुख मांग गिरदावरी एप को संशोधन कराने की है। वर्तमान में गिरदावरी के लिए सरकार ने एप बनाया है, जिसमें सर्वेयर के जरिए गिरदावरी करवाई जा रही है। पटवार संघ ने गिरदावरी के लिए एप में संशोधन करने और सर्वेयर की नियुक्ति न करने की मांग की है। गौरतलब है कि पिछले साल भी पटवारियों ने अपनी इन्हीं मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया था। इस दौरान आमजन खासकर किसानों से जुड़े अधिकांश काम जैसे नामांतरण खुलवाने, गिरदावरी करवाने समेत कई काम प्रभावित हुए थे। इस मौके पर पटवारी सौरभ सैनी, बबलू महावर, गजेन्द्र काटवा, महिमा चौधरी, आतिश साहू एवं तहसील के समस्त पटवारी मौजूद रहे।

इन मांगों को लेकर भी दिया ज्ञापन
● पटवार संघ की ओर से पटवारी से भू अभिलेख निरीक्षक पद की डीपीसी और भू अभिलेख निरीक्षक पद से नायब तहसीलदार पद की डीपीसी जो लंबित पड़ी है, उसे जल्द करने की मांग की जा रही है।
● 752 भू-अभिलेख निरीक्षक के नए पदों के सृजन के लिए पत्रवाली एक साल से पेंडिंग पड़ी है, जिसे सरकार से जल्द क्लीयर करने और नए पद सृजित करने की मांग की है।
● पटवार भवनों में फर्नीचर, लैपटॉप, कम्यूटर, प्रिंटर समेत अन्य सुविधाएं देने और पटवार मंडलों की संख्या बढ़ाने।
● नायब तहसीलदार से तहसीलदार के पद पर की जाने वाली पदोन्नति में कोटा बढ़ाने।
● हार्ड ड्यूटी और स्टेशनरी भत्तों में बढ़ोतरी करने। इसमें हार्ड ड्यूटी भत्ते को 2500 से बढ़ाकर 5 हजार करने और स्टेशनरी भत्ता को 400 से बढ़ाकर 1 हजार करने की मांग की जा रही है।