केकड़ी, 25 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक व्यक्ति को डोडा पोस्त, डोडा चूरा व अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। सीआई कुसुमलता मीणा ने बताया कि अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में इन दिनों अपराध नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

मुखबिर से मिली सूचना: रविवार को एरिया डोमिनेशन के तहत की जा रही गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अजमेर रोड पर जिला अस्पताल की तरफ से एक व्यक्ति धोती-कुर्ता पहने सफेद प्लास्टिक के कट्टे में डोडा पोस्त व अफीम लेकर शहर की तरफ आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने अजमेर रोड पर पीएचडी कार्यालय के पास घेराबंदी की। जहां मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का एक व्यक्ति पुलिस को खड़ा मिला। पुलिस को देखते ही वह घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। जिसे पुलिस टीम ने घेर कर पकड़ लिया।

सदर थानाधिकारी को सौंपी जांच: पूछताछ में उसने अपना नाम किशनलाल जाट (53) पुत्र कल्याण निवासी चकवा, थाना सरवाड़, हाल विनायक नगर, केकड़ी बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 3.937 किलोग्राम डोडापोस्त, 602 ग्राम डोडा चूरा व 189 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 व 8/18 के तहत मामला दर्ज कर किशनलाल को गिरफ्तार कर लिया। जांच सदर थानाधिकारी के जिम्मे की गई है। कार्रवाई करने वाली टीम में सीआई कुसुमलता, कांस्टेबल रामराज, पंकज, राकेश, तेजमल, कालूराम व चालक मानसिंह शामिल है।