Thursday, April 24, 2025
Homeशिक्षाप्रतीक ने पहले प्रयास में हासिल की सफलता, सीए फाइनल परीक्षा में...

प्रतीक ने पहले प्रयास में हासिल की सफलता, सीए फाइनल परीक्षा में बनाई 39वीं रैंक

केकड़ी, 27 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने C.A.फाइनल का परिणाम घोषित किया। केकड़ी के मेधावी छात्र प्रतीक जैन ने अपने पहले प्रयास में ही All India Rank में 39वीं रैंक हासिल कर सफलता का परचम फहराया है। इन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजन एवं इष्ट मित्रों को दिया है।

माता पिता के आशीर्वाद से पाया मुकाम जैन ने बताया कि निरंतर प्रयास, आत्मविश्वास, भगवान पर श्रद्धा व माता पिता के आशीर्वाद से यह उपलब्धि हासिल की है। वे स्वयं को एकाग्रशील रखने के लिए नियमित भावना योग करते है। जैन वर्तमान में ये मुंबई की प्रतिष्ठित कंपनी EY में कार्य कर रहे है। इन्होंने पहले भी 2021में CA इंटरमीडिएट परीक्षा में 19वीं रैंक हासिल की थी।

RELATED ARTICLES