Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनकेकड़ी में बारिश का कहर, पानी घर के अंदर... सड़कें बनी दरिया,...

केकड़ी में बारिश का कहर, पानी घर के अंदर… सड़कें बनी दरिया, शहर बना समंदर…

केकड़ी, 03 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में शनिवार देर शाम को तेज बारिश हुई। बारिश के चलते शहर में कई जगह पानी भर गया। बरसाती पानी के निकास की समुचित व्यवस्था नहीं होने से नगर परिषद, पुलिस थाना, पुरानी तहसील, पंचायत समिति कार्यालय, जनपथ, कचहरी परिसर, हरिजन बस्ती, तेली मोहल्ला, सापण्दा रोड, बघेरा रोड चौराहा, जयपुर रोड, जूनियां गेट सहित कई इलाके जलमग्न हो गए। तेली मोहल्ले में घुटनों तक पानी भर गया। यहां बारिश का पानी घरों के अंदर चला गया।

दुकानों में भरा पानी जलभराव के कारण कई इलाकों में आवाजाही बाधित रही। बस स्टैण्ड, ट्रक स्टैण्ड सहित कई जगहों पर बारिश का पानी दुकानों के अंदर चला गया। लोगों का कहना रहा कि परिषद प्रशासन की उदासीनता का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। अनियोजित जल निकास की व्यवस्था के कारण लोगों को हर बार परेशानी उठानी पड़ती है। नगर परिषद प्रशासन द्वारा समय रहते इस तरफ ध्यान नहीं देने के कारण तेज बारिश में हालत भयावह हो रहे है।

शाम तक साफ रहा आसमान गौरतलब है कि केकड़ी क्षेत्र में मौसम विभाग की और से शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था। शनिवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा। दिनभर धूप खिली रही। देर शाम लगभग 6 बजे अचानक से तेज बारिश शुरु हुई। जो सात बजे तक जारी रही। इसके बाद बूंदाबांदी का दौर शुरु हुआ जो समाचार लिखे जाने तक जारी है। बारिश के चलते जलाशयों में पानी की आवक शुरु हो गई है। सूत्रों के अनुसार केकड़ी में शनिवार को रात आठ बजे तक 65 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

RELATED ARTICLES