केकड़ी, 13 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पढ़े-लिखे होने के बावजूद लोग लालच में आकर साइबर ठगों के जाल में फंसकर अपने लाखों-करोड़ों रुपए गंवा रहे हैं। ताजा मामला केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव का है। यहां एक युवक से ‘टास्क फ्रॉड’ के जरिए 14.85 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। सरवाड़ थाना पुलिस ने मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपियों को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।
व्हाट्सएप के जरिए भेजा लिंक प्राप्त जानकारी के अनुसार मदनपुरा निवासी युवक मन्नाराम धाकड़ पुत्र रामकिशन धाकड़ को गत 3 जून 2024 को अज्ञात ठगों ने व्हाट्सएप के जरिए एक लिंक भेजा और टेस्ट देने के लिए कहा। टेस्ट पास करने के बाद युवक को आईडी और पासवर्ड जारी कर दिए गए। आईडी ओपन करने पर ठग ने सरल कार्य ऑनलाइन पूरा करने तथा टास्क पूरा करने पर “अच्छे” पैसे देने का वादा किया।
ठगों के बिछाए जाल में फंसा युवक मोटी रकम मिलने के लालच में आया युवक ठगों द्वारा बिछाए गए जाल में फंस गया। शुरुआत में युवक को टास्क के बदले कुछ रुपए भी दिए गए। लेकिन बाद में ठगों ने अलग—अलग ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 14.85 लाख रुपए ठग लिए। बताया जाता है कि मन्नाराम ने उक्त राशि अपने दोस्तों व परिचितों से उधार ली थी। सरवाड़ थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।