Wednesday, October 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजस्टेट हाइवे जाम करने वालों पर चला कानून का डंडा, पुलिस ने...

स्टेट हाइवे जाम करने वालों पर चला कानून का डंडा, पुलिस ने 3 के खिलाफ दर्ज किया केस

केकड़ी, 27 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने स्टेट हाइवे जाम करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह जयपुर—भीलवाड़ा स्टेट मार्ग पर नायकी के समीप कार की चपेट में आने से मोपेड़ सवार 62 वर्षीय बुजुर्ग रामनारायण मीणा की मौत हो गई थी। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर, झाड़ियां आदि डालकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन ग्रामीण जाम लगाने पर अड़े रहे।

हिदायत के बाद भी नहीं माने प्रदर्शनकारी उक्त प्रकरण में कार्यवाहक थानाधिकारी अयूब खान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि हादसे के बाद ग्रामीणों ने संजय गुर्जर के नेतृत्व में स्टेट हाइवे पर जाम लगा कर प्रदर्शन किया। जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। पुलिस अधिकारियों ने स्टेट हाइवे पर लगाए गए जाम को खोलने एवं आवागमन बाधित नहीं करवाने के बाबत अवगत करवाया, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। उनका कहना था कि जब तक हाइवे पर स्पीड ब्रेकर नहीं बनेंगे, तब तक हम जाम नहीं खोलेंगे। बार बार हिदायत के बावजूद जाम नहीं हटाने पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया गया तथा उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने करवाई वीडियोग्राफी उच्चाधिकारियों की समझाइश के बाद भी संजय गुर्जर, राजेन्द्र मेघवंशी व रामावतार मेघवंशी नहीं माने। समस्त प्रकरण की पुलिसकर्मियों ने वीडियोग्राफी की। काफी देर समझाइश के बाद ग्रामीण जाम हटाने पर राजी हुए। उक्त लोगों द्वारा एकराय होकर विधि विरूद्ध जमाव कर स्टेट हाइवे को जाम कर लोगों का आवागमन बाधित किया गया। उक्त अपराध भादंसं की धारा 143 व 284 के तहत आने पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच हैड कांस्टेबल रामस्वरूप के जिम्मे की गई है।

RELATED ARTICLES