केकड़ी, 06 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सराना थाना पुलिस ने तस्कर को डोडा पोस्त उपलब्ध करवाने वाले सप्लायर को गिरफ्तार किया है। सराना थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि भिनाय थाना पुलिस ने 8 महीने पहले नागोला-भिनाय रोड पर मोची मोड़ के पास नाकाबंदी लगा रखी थी। नाकाबंदी के दौरान एक कार चालक कार को भगाकर ले गया। जो थोड़ी दूर बाद निर्माणाधीन सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
चार कट्टों में भरा था डोडा पोस्त कार का पीछा करते हुए पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तो चालक दुर्घटनाग्रस्त कार को छोड़कर, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमे प्लास्टिक के चार कट्टों में भरा 76.300 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच सराना थानाधिकारी के जिम्मे की। पुलिस ने गहन अनुसंधान के बाद 8 महीने से फरार चल रहे डोडा पोस्त तस्करी में प्रयुक्त कार के मालिक रामलाल पुत्र किशन भांबी, निवासी टांटोटी, थाना सराना को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पता चला सप्लायर का नाम पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त डोडा पोस्त गणेशपुरा थाना फूलियाकलां जिला शाहपुरा निवासी नेमीचन्द गुर्जर पुत्र रामलाल गुर्जर ने उपलब्ध करवाया है। पुलिस ने आसूचना एवं तकनीकी आधार पर नेमीचन्द गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में गठित टीम में सराना थानाधिकारी विजय मीणा, कांस्टेबल शिवप्रकाश सुनील कुमार, संजय व प्रदीप कुमार शामिल है।