Sunday, July 6, 2025
Homeक्राइम न्यूजशराब की दुकान में चोरी, मालिक ने सेल्समैन पर जताया शक, रात...

शराब की दुकान में चोरी, मालिक ने सेल्समैन पर जताया शक, रात के समय ताला तोड़कर की वारदात, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरु की जांच

केकड़ी, 12 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत बोराड़ा थाना क्षेत्र में शराब की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। रात काे ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर ने वहां रखी विभिन्न ब्रांड की शराब चोरी कर ली। दुकान मालिक ने अपने ही सेल्समैन पर शक जताया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

65 पेटी शराब व बीयर हुई चोरी गुजरवाड़ा निवासी भैरू सिंह पुत्र सम्पत सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसकी लाइसेन्सशुदा शराब की दुकान ग्राम पंचायत मनोहरपुरा में है। जिसमें रात को चोरी हो गई। चोर दुकान से लगभग 65 पेटी शराब व बीयर ले गया। इस चोरी का अंदेशा सेल्समेन सांवरलाल पुत्र किशन लाल निवासी गुजरवाड़ा पर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES