केकड़ी, 14 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम धानमा में अज्ञात चोरों ने कमरे की दीवार तोड़कर घर में प्रवेश किया तथा सोने—चांदी के जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। धानमा निवासी गोविन्द बैरवा पुत्र कालूराम बैरवा ने सरवाड़ थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 12 जून को आधी रात के बाद अज्ञात चोरों ने कमरे के पीछे की दीवार में छेद कर दिया।
तीन लाख रुपए का नुकसान दीवार में छेद कर घर में घुसे चोरों ने वहां रखे चांदी—सोने के जेवर व 18 हजार रुपए चोरी कर लिए। चोरी गए माल की अनुमानित लागत तीन लाख रुपए बताई जा रही है। घटना का पता गुरुवार सुबह चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरु कर दी है। जांच एएसआई बदरुद्दीन कर रहे है।