केकड़ी, 08 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सिटी थाना इलाके में बढ़ती चोरियों की वारदात से लोग खासे परेशान है। बीती रात चोरी की तीन वारदातें सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने बघेरा पंचायत के थली मोड में बिजली की चालू आपूर्ति के दौरान ट्रांसफार्मर को नीचे उतार दिया तथा उसे वहीं खोलकर ट्रांसफार्मकर का सारा कीमती सामान चोरी कर लिया। ट्रांसफार्मर चोरी की घटना के बाद इलाके की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। ग्रामीणों ने फोन पर पुलिस को घटना से अवगत कराया।
पुलिस ने लिया घटनाओं का जायजा ट्रांसफार्मर चोरी की घटना के बाद चोरों ने भागचन्द जाट के घर में घुसकर उसकी स्कूटी भी उड़ा ली। ग्रामीणों की सूचना पर रविवार सुबह सिटी थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल बलवंत सिंह मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। ग्रामीणों का कहना रहा कि चोर पहले भी इसी स्थान पर लगे ट्रांसफार्मर को चोरी कर चुके है। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान टोडारायसिंह थाना क्षेत्र के टोपा कॉलोनी में सड़क किनारे गड्ढ़ों में भरे पानी से स्कूटी बरामद कर ली।

पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग संभवतया चोर स्कूटी का पेट्रोल खत्म होने के कारण उसे पानी में छोड़कर भाग गए। इसी प्रकार अज्ञात चोरों ने बघेरा में गणेश मंदिर पोस्ट आफिस के पास स्थित ई—मित्र की दुकान के ताले तोड़ दिए। ई—मित्र संचालक धर्मेन्द्र सिंह भाटी पुत्र श्याम सिंह भाटी ने बताया कि घटना का पता सुबह चला। भाटी ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी है। वहीं लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।