Wednesday, April 23, 2025
Homeशासन प्रशासनटास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने...

टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने पर दिया जोर, प्रभावी कार्रवाई करने के दिए निर्देश

केकड़ी, 18 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन की रोकथाम, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने वन विभाग, पुलिस, खनिज एवं परिवहन विभाग के जांच दलों द्वारा जिले में अब तक अवैध खनन के विरुद्ध की गई कार्रवाई पर जानकारी लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले के माइनिंग क्षेत्रों, ई-ऑक्शन तथा लीज आवंटन की जानकारी लेते हुए कहा कि टास्क फोर्स से संबंधित विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

दिए आवश्यक दिशा निर्देश उन्होंने क्षेत्र में ओवरलोडिंग के मामलों में परिवहन विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी, खान विभाग, पुलिस एवं परिवहन विभाग का संयुक्त दल अवैध खनन की रोकथाम के लिए खनन गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखने के साथ सूचनाओं को साझा करते हुए संयुक्त रूप से प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर केकड़ी उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, भिनाय उपखंड अधिकारी सुनील कुमार जिंगोनिया, वन विभाग के रेंजर दुर्गेश कुमार सैनी, सावर तहसीलदार भगवती प्रसाद, परिवहन निरीक्षक अनिल कायथ, थानाधिकारी कुसुमलता मीणा सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES