केकड़ी, 08 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी में गुरुवार को विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार पारीक ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस एक बची हुई दुनिया को बचाने का प्रयास है। आदिवासियों के अधिकारों को बढ़ावा देने, उनकी रक्षा करने एवं दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने में उनके योगदान और उपलब्धियों को स्वीकार करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है। इस दौरान विद्यार्थियों ने आदिवासियों की जीवन शैली पर प्रकाश डाला। इस मौके पर मनोज कुमार वर्मा, बलवंत कुमार जांगिड़, दीपिका सेन, रेखा चौधरी, पूजा प्रजापत, रीना खटीक, रीतिका खींची आदि मौजूद रहे। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
