Thursday, April 24, 2025
Homeशासन प्रशासनहैलमेट बोझ नहीं सुरक्षा कवच है, वाहन चलाते समय यातायात नियमों की...

हैलमेट बोझ नहीं सुरक्षा कवच है, वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना जरुरी

केकड़ी, 04 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): परिवहन विभाग की ओर से 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों ने राहगीरों एवं आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी एवं सड़क सुरक्षा के नियमों को अमल में लाने पर जोर दिया।

राहगीरों को दिया गुलाब का फूल इस दौरान अधिकारियों ने दोपहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट व सीट बैल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता, परिवहन निरीक्षक अनिल कायथ सहित कई अधिकारीगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES