केकड़ी, 13 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी क्षेत्र के ग्रामीण थाना क्षेत्र में नाबालिग को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर गैंग रेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार नाबालिग ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह 3 जनवरी को दिन में घर पर अकेली थी। इसी दौरान आरोपी मनीष बैरवा व बंटी बैरवा आए और उसे जबरन गांव से बाहर सुनसान क्षेत्र में ले गए।

जैसे-तैसे घर पहुंची पीड़िता इसके बाद आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया तथा नशे की हालत में उसके साथ बलात्कार किया। बाद में उसे छोड़कर चले गए। इसके बाद वह जैसे-तैसे घर पहुंची और परिजन को आपबीती सुनाई। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी सांदोलिया निवासी मनीष बैरवा व लांबाहरिसिंह थानांतर्गत ग्राम गुड़गांव निवासी बंटी बैरवा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
