Wednesday, April 30, 2025
Homeराजनीतिधूमधाम से मनाया लोक लाडले विधायक का जन्म दिन, शत्रुघ्न गौतम को...

धूमधाम से मनाया लोक लाडले विधायक का जन्म दिन, शत्रुघ्न गौतम को बधाईयां देने वालों का लगा तांता

केकड़ी, 22 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व संसदीय सचिव एवं केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर समर्थकों ने गौतम का माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर तथा पुष्पवर्षा कर अभिनन्दन किया। इस दौरान कई समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने केट कटवाया तथा गौतम का मुंह मीठा कराकर जन्मदिन की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्र से आए समर्थकों ने ढोल मजीरे की धुन पर नृत्य किया। इस मौके पर समर्थकों व कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। इस दौरान शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि उनसे मिलने आए लोगों के चेहरे पर मुस्कान है। लोगों का अभूतपूर्व समर्थन, प्यार और स्नेह पाकर वे अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

इन्होंने दी बधाई जन्मदिन के अवसर पर पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, सामाजिक कार्यकर्ता सांवरलाल गुर्जर, पार्षद लोकेश साहू, भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक कुमावत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सुवालका, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, भाजपा नेता व पार्षद प्रतिनिधि सुरेश डसाणियां, देहात जिला महामंत्री रायचन्द बागड़ी, सावर पंचायत समिति प्रधान आशा बागड़ी, युवा कार्यकर्ता विनोद गोठरवाल, लल्लाई सरपंच प्रतिनिधि बलवीर सिंह सापण्दा, सराना सरपंच नीलम दूनीवाल, एमएलडी संस्थान के निदेशक डॉ. अविनाश दुबे समेत क्षेत्र के सरपंचों, जनप्रतिनिधियों एवं अन्य ने गौतम को जन्मदिन की बधाई दी।

RELATED ARTICLES