Friday, July 18, 2025
Homeशासन प्रशासनतहसील परिसर में शुरू हुई 'हेल्प डेस्क', आमजन दर्ज करा सकेंगे अपनी...

तहसील परिसर में शुरू हुई ‘हेल्प डेस्क’, आमजन दर्ज करा सकेंगे अपनी शिकायत

केकड़ी, 13 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुख्य सचिव सुधांश पंत एवं जिला कलक्टर श्वेता चैहान के निर्देशानुसार राजकीय सेवा प्रदायगी संस्थानों में उच्चतम मानक विकसित करने एवं प्रशासनिक सुधार के लिए दिए गए निर्देशों की अनुपालना में सोमवार को तहसील कार्यालय के सभा भवन में तहसीलदार बन्टी राजपूत की अध्यक्षता में बैठक हुई। तहसीलदार ने भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारियों को पटवार भवनों की साफ-सफाई रखने एवं अनुपयोगी सामान व पत्रावलियों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
केकड़ी: तहसील परिसर में शुरू की गई हेल्प डेस्क सेवा।

लोकेशन शेयर करने के दिए निर्देश तहसीलदार बंटी राजपूत ने समस्त काश्तकारों से अच्छा व्यवहार करने एवं प्राथमिकता से कार्य तीन दिवस में करने, आवक-जावक रजिस्टर संधारित करने, प्रत्येक बुधवार को पटवार भवन पर जनसुनवाई करने एवं सभी पटवारियों को अपनी लोकेशन प्रतिदिन सुबह साढ़े 9 बजे तहसील के वाट्एप्प ग्रुप पर शेयर करने के निर्देश दिए। साथ ही इस अवसर पर आमजन की मदद के लिए तहसील परिसर में हेल्प डेस्क की सुविधा चालू की गई। हेल्प डेस्क पर आमजन अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

RELATED ARTICLES